You are currently viewing Early Salary Loan App Se Loan Kaise Le | Early Salary Loan Kaise le – EarlySalary Personal Loan

Early Salary Loan App Se Loan Kaise Le | Early Salary Loan Kaise le – EarlySalary Personal Loan

Early Salary Loan App: दोस्तों पैसों की जरूरत हर किसी को पड़ती है। कभी ना कभी ऐसी स्थिति आ जाती है, जिस वजह से हमें समझ नहीं आता है, कि हम पैसों कि इस समस्या को किस प्रकार दूर करें। आज हम आपको इस पोस्ट में एक ऐसी ऑनलाइन एप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है अर्ली सैलेरी लोन एप। जहां से आप को बहुत ही आराम से लोन मिल जाएगा, पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

अर्ली सैलेरी लोन एप क्या है?

यह एक प्रकार की ऑनलाइन ऐप है, जिसमें आपको बहुत ही आसानी से ₹500000 तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। इस ऐप की शुरुआत 22 फरवरी 2016 में हुई थी।

इसे भी पढ़े –पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या है? Patanjali Credit Card Kaise Banwaye – How to Apply Patanjali Credit Card

अर्ली सैलेरी ऑनलाइन एप्स से कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है?

अर्ली सैलेरी लोन से आपको आराम से ₹3000 से ₹500000 तक का लोन मिल सकता है, और यह लोन मिलना बहुत ही आसान है।

Early Salary Loan App कितने समय तक के लिए मिलता है?

इस लोन को आप 90 दिन से लेकर 24 महीने तक कभी भी आराम से भर सकते हैं। जब भी आपके पास पैसा हो आप इस लोन को वापस लौटा सकते हैं।

Early Salary Loan App की ब्याज दर कितनी होती है?  

इस लोन की ब्याज बहुत ही ज्यादा होती है, कम से कम 30% ब्याज दर लगती है। मान लीजिए आप 50,000 का लोन महीने के लिए लेते हैं, तब इसकी ब्याज दर 20% वार्षिक होगी, इसका मतलब 5581 रुपए आपको ब्याज देना होगा।

अर्ली सैलेरी लोन एप की जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • लेटेस्ट सैलरी बैंक अकाउंट
  • मोबाइल नंबर
  • फोटोग्राफ या आपकी सेल्फी
  • पहचान पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड
  • उपयोगिता बेल
  • ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट इत्यादि

इसे भी पढ़े – Cyber Cell Me Complaint Kaise kre | साइबर क्राइम क्या है? साइबर अपराध से बचाव के तरीके

Early Salary Loan App लोन लेने के लिए योग्यताएं  

  • सबसे पहले आप भारत के नागरिक होने आवश्यक हैं।
  • आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच की होनी आवश्यक है।
  • आप की मासिक आय निर्धारित होनी चाहिए
  • महीने की न्यूनतम आय कम से कम ₹15000 तो होनी ही चाहिए।
  • आपका सिविल स्कोर और अच्छा होना चाहिए आपका स्कोर कम से कम 600 या इससे अधिक होना चाहिए।
Early Salary Loan 1
क्या अर्ली सैलेरी लोन लेना फायदेमंद है?  

हां यहां से लोन लेना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है जैसे कि:-

  • लोन चुकाने के लिए किस तो का विकल्प आपको बहुत ही आराम से मिल जाता है।
  • जब भी आप लोन का भुगतान करते हैं, इससे पहले कोई भी एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता है।
  • यह लोन आपको 100% ऑनलाइन मिल जाएगा।
  • यहां पर आपको अच्छी खासी लोन की रकम भी मिल जाती है।
  • यह आवेदन बिल्कुल पारदर्शी प्रक्रिया है।
  • आप कभी भी दोबारा रिपीट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • सबसे जरूरी बात यह है, कि आपको बहुत लंबा फार्म या कोई कागजी कार्यवाही नहीं करनी पड़ती है।
  • आप अर्ली सैलेरी क्रेडिट को 3 से 6 ईएमआई में भी बहुत ही आराम से बदल सकते हैं।
  • इसमे collateral की भी आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि यह आपके वेतन पर ही आधारित होती है, और एक ऑटो डेबिट विकल्प के साथ आपको दी जाती है।

इसे भी पढ़े – दहेज की शिकायत किससे और कहाँ करें? Dowry Prohibition Act 1961 – नियम, सजा, शिकायत प्रक्रिया

Early Salary Loan App Customer Care Number

कनेक्ट ईमेल- Care@EarlySalary.com

कस्टमर केयर नंबर- 020-67639797

प्रेस इंक्वायरी- pr@earlysalary.com

अर्ली सैलेरी लोन किस प्रकार ले सकते हैं? 
  • इसके लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से अर्ली सैलेरी लोन ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको वहां पर मांगी हुई सारी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अगर आप वहां पर सारे दस्तावेज अपलोड कर दें।
  • इसके पश्चात वहां पर आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
  • इसके बाद 1 हफ्ते के अंदर अंदर वह अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है।

अर्ली सैलेरी लोन में ईएमआई की गणना किस प्रकार करें?

जब भी आप लोन के लिए आवेदन करते हैं, इससे पहले यह सुनिश्चित करें कि आप ईएमआई के बारे में पहले से ही जानते हो। अगर आप ईएमआई सुनिश्चित कर लेते हैं, तो आप हर महीने बिना बोझ के इस एम आई का भुगतान बहुत ही आराम से करने में सक्षम रहेंगे।

ईएमआई केलकुलेटर सेक्शन के तहत, आपको उनकी वेबसाइट पर दिए गए पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर के साथ, अर्ली सैलेरी लोन लेने से पहले आप इसकी ईएमआई की गणना कर सकते हैं।

इसी के साथ अर्ली सैलेरी लोन केलकुलेटर आप को वांछित ऋण राशि पर भुगतान की जाने वाली ईएमआई की राशि के बारे में संपूर्ण जानकारी देगा, और उसको जांच करने में मदद करेगा। आपको केवल डिजायर्ड लोन अमाउंट और अवधि का ही चयन करना होगा।

अर्ली सैलेरी किस प्रकार काम करता है?

अर्ली सैलरी क्रेडिट प्राप्त करने की बहुत ही फास्ट प्रक्रिया है, जो कि ऑनलाइन है। आप ऑनलाइन चरणों का पालन करके ऋण को प्राप्त कर सकते हैं। इसमें कोई फिजिकल वर्क नहीं होता है। यह लोन लेने का बहुत ही अच्छा माध्यम है। अगर आप इसका प्रयोग करेंगे तो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा और आपकी पैसे की समस्याएं भी दूर हो जाएगी।

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमारे इस लेख में आपको अर्ली सैलेरी लोन किस प्रकार ले, इस बारे में पूर्ण जानकारी दी है। आशा करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आपको इस लेख से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए या कोई भी प्रश्न पूछना है, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Reply