You are currently viewing Google Pay Loan Kaise Le Sakte Hain – Google Pay Loan Apply Online
Google Pay Loan

Google Pay Loan Kaise Le Sakte Hain – Google Pay Loan Apply Online

Google Pay Loan Kaise Le: वर्तमान समय में लोन की जरूरत तो हर किसी को होती है। इसलिए आज हम आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे, जिसका उपयोग आप अपने जीवन में करते हैं, लेकिन उस एप्लीकेशन की मदद से आप बहुत आसानी से लोन भी ले सकते हैं। इसलिए अगर आपको भी पर्सनल लोन लेना है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

यदि आप एक स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं, और आप लोन लेना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे एक ऐसी तकनीक के बारे में जिससे आप लोन ले सकते हैं। आप हमारे साथ लगातार बने रहिए हम आपको स्टेप बाय स्टेप Google Pay Loan कैसे लें इसके बारे में हम आपको बताएंगे।

Google Pay क्या है? (Google Pay Loan Apply Online)

दोस्तों वैसे तो आपको पता ही है कि गूगल पर एक प्रकार का ऑनलाइन पेमेंट गेटवे एप्लीकेशन है लेकिन हम आपको बता दें कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट भी कर सकते हैं इसके अलावा गूगल पर आपने यूज़र के लिए लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवाता है

यह भी पढे –True Balance Se Loan Kaise Le: True Balance Personal Loan App Review

Google Pay से Loan लेते time कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।

  • यदि आप Google pay से लोन लेना चाह रहे हैं तो आपको कभी भी गलत वेबसाइट पर क्लिक नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।

 

  • यदि आप google pay से लोन लेना चाह रहे हैं और आप किसी वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर डालते हैं और आपको बार-बार कॉल आता है और वह यदि आप से OTP पूछते हैं तो आपको कभी भी अपना OTP उन्हें नहीं बताना चाहिए।

 

  • कभी भी अनजान वेबसाइट पर अपनी बैंक संबंधित (bank details) upload नहीं चाहिए।

Google pay Loan पर कितना interest लगता है?

यदि हम Google Pay से लोन लेते हैं तो हमें एक निश्चित समय अवधि तक तो कोई भी ब्याज देना नहीं होता है।

लेकिन जब हमारा समय पूरा हो जाता है तो इसके पश्चात गूगल पे हमसे ब्याज वसूलता है।

उदाहरण के तौर पर हम आप को समझाते हैं कि यदि हम गूगल पर से 100000 तक का लोन लेते हैं तो हमें 1 वर्ष पश्चात हमें google pay को ₹23358 का ब्याज देना होता है।

Google Pay से लोन लेने के लिए कौन – कौन से Documents चाहिए।

  1. Aadhar card
  2. PAN card
  3. Bank passbook
  4. पुराना बिजली का बिल
  5. हमारे एड्रेस को निश्चित करने के लिए एड्रेस प्रूफ मांगेगा।

 

Google Pay Loan Kaise Le

Google Pay हमें कितने समय तक लोन देता है?

  1. Google pay हमें आमतौर पर कम से कम 3 महीने तक और ज्यादा से ज्यादा 50 महीने तक लोन दे सकता है।
  2. Google pay हमें लंबे समय तक भी लोन दे सकता है लेकिन यह हमारे बैंक सिविल पर निर्भर करता है।

यह भी पढे –UMANG APP LOAN: UMANG APP SE LOAN KAISE LE | HOW TO APPLY FOR UMANG LOAN

Google Pay Loan Kaise Le? (Google Pay Instant Loan)
  • यदि आपके फोन में Google pay इंस्टॉल है तो और आप Google pay के बारे में थोड़ा बहुत भी जानते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद होगा।
  • सबसे पहले आपको Google pay पर क्लिक करना होगा
  •  
  • इसके पश्चात आपको मेन मेन्यू में जाना होगा वहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन (options) दिखेंगे लेकिन आपको business and bills option पर click करना होगा।
  •  
  • इसके पश्चात आपको Explore options पर क्लिक करना होगा।
  •  
  • इसके पश्चात आपको फाइनेंस (finance) options पर क्लिक करना होगा।
  •  
  • आप जैसे ही फाइनेंस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  •  
  • आपको वहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।
  •  
  • इन सभी ऑप्शन में से हमें mony view loan
  •  
  • Par click करना होता है।
  •  
  • जैसे ही हम मनी व्यू लोन (mony view loan) पर क्लिक करेंगे तो वह हमारे फोन नंबर या ईमेल एड्रेस मांगेगा हमें वह संपूर्ण जानकारी उस में भरकर उसे ओपन कर लेना होता है।
  •  
  • जैसे ही हम इसे ओपन (open) करते हैं तो वह हमसे बैंक (bank) से संबंधित संपूर्ण जानकारी और अन्य डाक्यूमेंट्स मांगेगा
  •  
  • जैसे ही हम संपूर्ण डाक्यूमेंट्स को अपलोड करते हैं तो इसके पश्चात हमारी एप्लीकेशन (application) review में चली जाएगी।
  •  
  • जैसे ही हमारी एप्लीकेशन को मंजूरी मिल जाती है तो हमारे बैंक में अमाउंट (amount) ट्रांसफर हो जाता है।
  •  
  • इस प्रकार हमें google pay से loan मिल जाएगा।
यदि हम Google Pay से लिए लोन को वापस ना करे तो

बहुत सारे दोस्तों के मन में यह प्रश्न भी उठता होगा कि यदि हम Google pay से लिए गए लोन को वापस ना करें तो Google द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है इसके लिए हम बताना चाहते हैं कि Google pay हमें लोन देने से पहले हमारी संपूर्ण जानकारी ले लेता है तथा इसके अलावा वह हमारे मोबाइल फोन से contact list भी ले लेता है।

यदि हम Google pay से लिए गए लोन को वापस नहीं करते हैं तो गूगल pay द्वारा हमारे contact list में जितने भी नंबर है उन सभी के पास वह फोन करता है तथा हमारी शिकायत करता है जिससे कि हम समाज में हमारा नाम खराब होता देखकर  हम स्वयं ही गूगल पर के से लिए गए लोन को वापस कर देते हैं।

Conclusion

हमारे द्वारा दी गई Google pay से लोन कैसे ले से संबंधित जानकारी आपको कैसी लगी यदि अच्छी लगी हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दीजिए यदि आपको Google pay से लोन कैसे लें से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं हम आपके क्वेश्चन का उत्तर देने की पूर्ण कोशिश करेंगे।

This Post Has 4 Comments

Leave a Reply