You are currently viewing HDFC BANK BUSINESS LOAN के लिए कैसे आवेदन दे?
HDFC BANK BUSINESS LOAN के लिए कैसे आवेदन दे?

HDFC BANK BUSINESS LOAN के लिए कैसे आवेदन दे?

Business Loan: दोस्तो, जीवन की हर जरूरतों को पूरा करने के लिए जरुरी है की हम कहि जॉब करते हो, या अन्य कोई माध्यम हो कमाने का, क्योंकि हमारे बेसिक सुबिधाये या यु कहे की हर एक ख़्वाइस तभी पूरी होगी जब हमारे पास पैसे हो, और उसके लिए जरुरी है नौकरी या बिज़नस।

लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे है जो कहि प्रतिबद्ध हो कर नौकरी नहीं करना चाहते है, उन्हें असहजता महसूस होती है, वो खुद की बिज़नेस शुरू तो करते है लेकिन पैसे क अभाव मे वो उसे बड़ा रूप नहीं दे पाते है।

आज उनके लिए बेहतर बिकल्प के रूप में  “Business Loan” की चर्चा हम करने जा रहे है, उम्मीद करते है की इससे आपके सपने को साकार रूप मिलेगा।

दोस्तो, आज के इस पोस्ट मे हम आपको बिज़नेस लोन से जुड़ी वो हर छोटी से छोटी जानकारी देंगे जो आपके बिज़नेस लोन लेने मे सहायक होगी और आपके उज्जवल भविष्य के लिए कारगर साबित होगी।

दोस्तो आज हम आपको HDFC bank के Business Loan से जुड़ी सारी जानकारियां देंगे । जैसे की HDFC बैंक से बिज़नेस लोन लेने की लिए कैसे फॉर्म अप्लाई करे? HDFC बैंक से कितने समय की लिए लोन मिलेगा? HDFC बैंक से लोन लेने पर कितना ब्याज कटेगा hdfc business loan kaise le और भी बहुत कुछ…. तो चलिये दोस्तों आज का समय बिना बर्बाद किये ये पोस्ट शूरू करते है।

Business Loan क्या है?

बिज़नेस लोन भारत मे और NBFC द्वारा प्रदान की जाने वाली Unsecured Financial Assistance है इसका उद्देश बढ़ते बिजनेस के तत्काल जरूरतों को पूरा करना है, सभी प्रकार के “Business Loan” जैसे की Sale Proprietorship, Privately Held Company, Partnership Firms, Self-employed, Individuals और retailers सभी प्रकार के लोन ले सकते है।

एचडीएफसी बैंक से ही बिजनेस लोन क्यू?

दोस्तो, HDFC Bank एक लिमटेड भारतीय बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विसेज बैंक है तथा यह कमर्शियल बैंकों में से एक है. और revenue के हिसाब से भारत का बेस्ट निजी बैंक है, ये अनेकों प्रकार के बैंकिंग सुबिधा प्रदान करता है जैसे:- की सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट इतियादी।

  • यहां आपको ज्यादा रकम (50,000 से 50,00,000) तक मिल जाता है।
  • यहां पर आपको कम ब्याज दर पर ही लोन मिल जाता है।
  • आपने जितना लोन अमाउंट यूज किया है उसी का ब्याज भरना पड़ेगा, बाकी की रकम आप एचडीएफसी बैंक मे ट्रांसफर कर सकते है।
HDFC BANK BUSINESS LOAN 2
HDFC BUSINESS LOAN

एचडीएफसी बैंक से Business Loan लेने क लिए योग्यता व शर्ते:

उम्र सीमा: बिज़नेस लोन लेने के लिए उम्र न्यूनतम 21 और अधिकतम 65 वर्ष होना चाहिए।

व्यापार स्थिरता: एचडीएफसी बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए इस बात का ध्यान देना पड़ता है कि इस बिज़नेस लोन से जो बिज़नेस शुरू करना चाहता है, उसका मार्केट के अंदर अच्छा स्कोप होना चाहिए और उस बिज़नेस के अंदर स्टेब्लिटी होनी चाहिए।

ITR और बैंकिंग: बैंक अपने income tax return और बैंक स्टेटमेंट के जाँच के बाद ही लोन देता है, कम से कम 24 महीने के लिए आपका ITR विवरण और कम से कम 6 महीने के लिए बैंक स्टेटमेंट एचडीएफसी दवारा आवश्यक होगा।

बिज़नेस लोन लिमिट: बिज़नेस की लिए बैंक आप को 50,000 से 50 लाख की रकम लोन की रूप मे प्रदान करेगा।

HDFC Bank Business Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

  • सबसे पहले आपको HDFC बैंक के वेबसाइट पर लॉगिन करना है।
  • इसके बाद बिज़नेस लोन के ऑप्शन को सेलेक्ट कर के “अप्लाई ऑनलाइन” पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है।
  • उसके बाद आपको एक अप्लीकेशन भरना है।

इसके बाद अगर आप बिज़नेस लोन के लिए एलिजिबल होगे तो लोन अमाउंट आपको अपने अकाउंट मे मिल जाएगी।

HDFC बैंक से बिजनेस लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

आपके बिज़नेस लोन आवेदन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है:

• पैन कार्ड – कंपनी/फर्म/व्यक्ति का

• पहचान प्रमाण के रूप में निम्नलिखित में से किसी भी दस्तावेज की एक Photo Copy:

Passport
PAN Card
Aadhaar Card
Voter’s ID Card
Driving License

• Address के प्रमाण के रूप में निम्नलिखित में से किसी भी दस्तावेज की एक Photo Copy:

Passport
Aadhaar Card
Voter’s ID card
Driving License

• पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट

• Latest ITR along with computation of income, Balance Sheet and Profit & Loss account for the previous 2 years, after being CA Certified/Audited Proof of continuation.

• Other Mandatory Documents [Sole Prop. Declaration or Certified Copy of Partnership Deed, Certified true copy of Memorandum & Articles of Association (certified by Director) & Board resolution (Original)]

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • HDFC बैंक प्रति लाख की 1,305 न्यूनतम EMI के साथ 15.65% की दर पर लोन प्रदान करता है, यदि आप इससे अधिक EMI का भुगतान कर रहे है तो आप बैलेंस ट्रांसफर का ऑप्शन चुन सकते है, और अपने लोन को HDFC बैंक मे ट्रांसफर कर सकते है।
  • HDFC bank मे बिज़नेस लोन पर ब्याज दरें 15.65 से शुरू हो कर 21.35% तक बहुत ही आकर्षक है बैंक स्व-व्यवसाय करने वाले लोगो को ब्याज की बहुत कम दर पर लोन प्राप्त करने के बिभिन्न ऑफर देते है।

इसे भी पढ़े – Gold Loan Kaise Milta Hai : गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है

This Post Has 2 Comments

  1. bhanu pratap singh

    मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

Leave a Reply