How to check Car Insurance: भारत में सभी प्रकार के वाहन का बीमा करवाना अनिवार्य होता है, और हर रोज लाखों की संख्या में भारत में वाहन बीमा करवाया जाता है। लेकिन आप में से ज्यादातर लोग यह सोच रहे हैं, कि अगर हमारी गाड़ी का बीमा चेक करना हो तो उसे कैसे करें. गाड़ी का बीमा चेक करने की प्रक्रिया आज किस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई है। इसलिए आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
गाड़ी का बीमा चेक करने के 5 तरीके
हर किसी गाड़ी का बीमा तो करवाना बहुत ही जरूरी होता है। लेकिन आपकी गाड़ी यह बीमा की स्थिति क्या है, उसे भी चेक क्या करना काफी जरूरी होता है। गाड़ी का बीमा चेक करने के पांच महत्वपूर्ण तरीके है। जिनके माध्यम से आप बहुत आसानी से अपने गाड़ी के बीमा की स्थिति को चेक कर सकते हैं।
गाड़ी का बीमा चेक करने के पास तरीके निम्नलिखित हैं।
- Vahan Portal.
- mParivahan App.
- Insurance Company.
- IIB Portal.
- RTO Office.
इन 5 तरीकों से बहुत ही आसानी से गाड़ी का बीमा चेक किया जा सकता है।
इसे भी पढ़े – Bueno Finance Loan Kaise Le | Bueno Finance Instant Personal Loan | Bueno Finance से लोन कैसे ले सकते हैं
1. वाहन पोर्टल से गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें. (How to check Car Insurance)

वर्तमान समय में देश पर ले हर कार्य को डिजिटल किया जा रहा है। इसलिए अगर आप अपने गाड़ी का बीमा चेक करना चाहते हैं। How to check Car Insurance तो आप Internet के माध्यम से Online वाहन पोर्टल की मदद से चेक कर सकते है। यह पोर्टल भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। इसकी मदद से आप किसी भी वाहन के Insurance की Validity जान सकते हैं।
- सर्वप्रथम आपको वाहन पोर्टल को ओपन करना होगा वाहन पोर्टल की Official Website https://vahan.nic.in/nrservices/ है।
- सबसे पहले आपको इस पोर्टल में अपना मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा। अगर आप वाहन पोर्टल के नए यूजर है, तो सबसे पहले इसमें अपना अकाउंट बना लें.
- जैसे ही आप वाहन पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाते हैं, तो वहां मैंन्यू में आपको “Know your vehicle details” का ओपन देखने को मिल जाएगा।
- इतना करने के बाद में आपके सामने “सिटीजन लॉगिन” का एक ऑप्शन देखने को मिल जाता है, तो आप उसमें अपना मोबाइल नंबर डाल दें, और नीचे दिए गए कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर दें.
- फिर इसके आगे आप अपने लॉगइन अकाउंट का पासवर्ड डाल दें, और नेक्स्ट पर क्लिक कर दें.
- फिर ऊपर की तरफ आपको एक और खाली बॉक्स देखने को मिल जाएगा। वहां पर आप अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर डाल दें, नीचे की तरफ आप इमेज में दिए गए कैप्चा कोड को वेरीफाई कर लें.
- इतना कहने के बाद नीचे दिए गए वाहन सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
इतनी प्रक्रिया संपूर्ण होने के बाद आपके सामने उस गाड़ी की पूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी। गाड़ी का मॉडल और कंपनी के साथ-साथ गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कब हुआ था। वह भी यहां पर बता दिया जाएगा। इसके अलावा यहां पर आपको गाड़ी के बीमा खत्म होने की तारीख भी बताई जाएगी।
इसे भी पढ़े – MobiKwik Loan: मोबिक्विक 5 मिनट में लोन कैसे लें?
2. mParivahan एप से गाड़ी का बीमा चेक कैसे करें

How to check Car Insurance: भारत के परिवहन मंत्रालय द्वारा मोबाइल पर चलाने के लिए M Parivahan App को लॉन्च किया है। इस एप्लीकेशन में आपको ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़ी कई सुविधा ऑनलाइन मिल जाती है, और साथ ही इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपने भाई कल की इंश्योरेंस वैलिडिटी भी चेक कर सकते हैं।
- M Parivahan App से गाड़ी का बीमा चेक करने के लिए सबसे पहले इस एप्लीकेशन को आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर की मदद से डाउनलोड करना होगा।
- फिर उसके बाद आपको M Parivahan App को ओपन कर देना है। यह एप्लीकेशन ओपन होते ही सबसे पहले आपसे भाषा चुनने को कहेगा, तो आप अपनी आवश्यकतानुसार किसी भी भाषा का चयन कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको लगभग 10 अलग-अलग भाषाएं देखने को मिल जाती है।
- फिर इतना करते ही इस एप्लीकेशन का डेशबोर्ड ओपन हो जाता है, और उसके बाद आप दो अलग-अलग तरीकों से अपने गाड़ी के बीमा की स्थिति को चेक कर सकते हैं।
- RC ( गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा )
- DL ( ड्राइविंग लाइसेंस द्वारा )
- फिर उसके बाद आपको एमपरिवहन एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाना होगा, जो आप अपने मोबाइल नंबर के जरिए बहुत आसानी से बना सकते हैं।
- फिर वहां पर आपसे अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर पूछा जाएगा तो आप अपने गाड़ी का नंबर दर्ज कर दें.
- इतना खाने के बाद आपको नीचे की तरफ सर्च का बटन देखने को मिल जाएगा, तो आप शर्च के बटन पर क्लिक कर दें.
यह बहुत ही आसान सी प्रक्रिया को पूरा करते ही आपके गाड़ी के इंश्योरेंस वैलिडिटी आपको वहां पर बता दी जाती है। साथ ही आपकी गाड़ी से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको वहां पर देखने को मिल जाती है।
3. IIB की वेबसाइट पर गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें
भारत में सभी प्रकार के वाहन बीमा सेक्टर को नियंत्रण करने वाली संस्था इरडा ने वाहनों के इंश्योरेंस से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को रखने के लिए एक पोर्टल जारी किया है। जिसका नाम IIB है, तो आप अपनी गाड़ी का बीमा चेक करवाना चाहते हैं, तो इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें, कि IIB पोर्टल पर सिर्फ 1 अप्रैल 2010 के बाद ही रजिस्टर हुए वाहनों का रिकॉर्ड निकाला जा सकता है, और साथ ही एक ईमेल आईडी और फोन नंबर से तीन बार ही इंश्योरेंस संबंधित जानकारी मिलती है।
- IIB पोर्टल से गाड़ी का बीमा चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको आईआईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- फिर इतना करने के बाद आपको पहले IIB पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जो कि आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से खा सकते है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप आप अपने गाड़ी के नंबर से गाड़ी के बीमा की स्थिति को बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं।
4. बीमा कंपनी से संपर्क करके अपने गाड़ी का इंसुरेंस स्टेटस कैसे चेक करें.
जब भी आप अपने गाड़ी का बीमा करवाते हैं, तो वह बीमा किसी न किसी कंपनी के जरिए होता है, और आप अपने बीमा को चेक करने के लिए बीमा कंपनी की सहायता ले सकते हैं।
How to check Car Insurance बीमा कंपनी से अपने गाड़ी का बीमा चेक करवाने के लिए आप कस्टमर केयर को कॉल कर सकते हैं, और साथ ही आप कंपनी की ऑफिस से ईमेल आईडी व इनबॉक्स मैसेज की मदद से भी अपनी गाड़ी की इंश्योरेंस वैलिडिटी चेक कर सकते हैं।
अगर आप बीमा कंपनी के ऑफिस में जाकर अपने गाड़ी के बीमा की स्थिति को चेक करना चाहते हैं, तो वहां पर आपको एक एजेंट से संपर्क करना होगा, और अपने वाहन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे वाहन नंबर और अपनी पॉलिसी नंबर आदि मांगी जाएगी, तो आप उन महत्वपूर्ण जानकारी को एजेंट के साथ शेयर करके अपने गाड़ी के बीमा की स्थिति को चेक कर सकते हैं।
5. क्षेत्रीय RTO आफिस में संपर्क करके गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें
अगर आप ऊपर दिए गए इन सभी तरीकों से अपने गाड़ी का बीमा चेक नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपने आसपास किसी RTO Office में जाकर अपनी गाड़ी के Insurance की Validity पता कर सकते हैं।
RTO Office से जब आप अपने गाड़ी के बीमा के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे, तो वहां पर आपसे आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और कुछ अन्य जानकारी मांगी जाएगी, तो आप उनसे भी जानकारी को वहां पर शेयर करके बहुत ही आसानी से अपने गाड़ी के इंश्योरेंस वैलिडिटी का पता कर सकते हैं।
Conclusion
गाड़ी का बीमा परवाना तो जरूरी है, ही लेकिन उस बीमा की स्थिति को चेक करना हैं। इससे भी जरूरी होता है, और ज्यादातर लोगों को पता नहीं है, कि गाड़ी के बीमा को कैसे चेक किया जाता है, तो आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी को गाड़ी के बीमा को कैसे चेक किया जाता हैं। उसके बारे में विस्तार से जानकारी बताई हैं। इसलिए हम उम्मीद करते हैं, कि आज का यह आर्टिकल आपको अवश्य पसंद आया होगा।
Pingback: Smart coin Loan Kaise Le -Smart Coin Instant Personal loan app - The Loan Information
Pingback: 10th Pass Marksheet Loan Kaise Le? मार्कशीट लोन कैसे मिलेगा? - The Loan Information
Pingback: Lend Mall Loan App: Lend Mall Loan Se Loan Kaise Le - Lend Mall Instant Personal Loan Apply Online - The Loan Information
Pingback: LIC Policy par Loan Kaise Le? - Loan against LIC policy, LIC personal loan - The Loan Information
Pingback: Bike Loan in Hindi | SBI Two Wheeler loan | SBI Bike Loan कैसे ले? - The Loan Information