You are currently viewing Sabse Sasta Personal Loan Kis Bank Ka Hai – वो दस बैंक जो दे रहे हैं सबसे सस्ता Personal Loan
Sabse Sasta Personal Loan Kis Bank Ka Hai

Sabse Sasta Personal Loan Kis Bank Ka Hai – वो दस बैंक जो दे रहे हैं सबसे सस्ता Personal Loan

Sabse Sasta Personal Loan Kis Bank Ka Hai: दोस्तो किसी भी आपात स्थिति मे पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए व्यक्ति पर्सनल लोन लेता हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे, की पर्सनल लोन के लिए एप्लिकेशन की प्रोसेसिंग बहुत जल्द की जाती हैं। ऐसी बहुत सारी बैंक है, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नई-नई स्कीम लॉन्च करती है।

बैंक और वित्तीय संस्थान व्यक्ति को 25 लाख तक रुपए पर्सनल लोन प्रदान करते हैं। इसके अलावा पर्सनल लोन 5 साल तक की अवधि तक मान्य होता है। कुछ ऐसे बैंक भी होते है जो 7 साल तक का पर्सनल लोन उपलब्ध करवाते है।

आज हम आपको ऐसी ही कुछ बैंकों के बारे में बताएंगे जहां से आप सस्ते मे लोन प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ें।

Sabse Sasta Personal Loan Kis Bank Ka Hai– सस्ते पर्सनल लोन देने वाले बैंक

बैंक / NBFCलोन राशि(रुपये मैं )ब्याज दर(प्रतिवर्ष)मासिक EMI प्रति 1 लाख पर
यूको बैंकअधिकतम 10 लाख तक8.45%726
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडियाअधिकतम 20 लाख तक8.45%726
यूनियन बैंक ऑफ इंडियाअधिकतम 15 लाख तक8.90%728
आंध्र बैंकअधिकतम 15 लाख तक8.90%728
पंजाब नेशनल बैंक25000 से  15 लाख तक8.95%729
इंडियन बैंकआवेदक की क्रेडिट प्रोफ़ाइल के अनुसार9.05%729
इलाहाबाद बैंकआवेदक की क्रेडिट प्रोफ़ाइल के अनुसार9.05%729
बैंक ऑफ इंडियाअधिकतम 10 लाख तक9.35%730
बैंक ऑफ महाराष्ट्रअधिकतम 20 लाख तक9.55%730
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडियाअधिकतम 20 लाख तक9.60%731
सिटी बैंकअधिकतम 30 लाख तक9.99%732
कोटक महिंद्रा बैंक अधिकतम 30 लाख तक10.50%734
Sabse Sasta Personal Loan Kis Bank Ka Hai 1
Sabse Sasta Personal Loan Kis Bank Ka Hai

इसे भी पढ़े – Personal Loan ke liye kaise apply kare

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया Interest Rate

दोस्तों यदि आप को सस्ती दर पर पर्सनल लोन लेना है, तो सबसे पहले यूनियन बैंक का नाम आता है जो कि पर्सनल लोन सिर्फ 8.90% के इंटरेस्ट पर देती हैं। अन्य बैंकों की तुलना में यह बैंक इंटरेस्ट के मामले में पहले नंबर पर आता है आजकल सभी लोग चाहेते है की उन्हें कम ब्याज दर देना पड़े। इसलिए आप लोन लेना चाहेंते है, तो आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से लोन ले सकते है।

सेंट्रल बैंक Interest Rate

यूनियन बैंक के अलावा सेंट्रल बैंक भी आपको लोन प्रदान करता है। अगर सेंट्रल बैंक से लोन लेना चाहेते है तो आपको 8.90% की दर से बैंक को ब्याज देना होगा। यूनियन बैंक और सेंट्रल बैंक का ब्याज दर लगभग बराबर ही है। आप इन दोनों बैंक से आसान दर पर लोन ले सकते है। लोन लेने के लिए आपको बैंक जाकर आवेदन करना होगा। कुछ बैंक का एप्लिकेशन प्रोसेस बहुत तेज़ होता है जिससे आपको कम ही समय में बैंक से लोन मिल जाता है।

पंजाब नेशनल बैंक Interest Rate

यूनियन बैंक और सेंट्रल बैंक की अपेक्षा पंजाब नेशनल बैंक मे आपको थोड़ा अधिक ब्याज देना होगा। पंजाब नेशनल बैंक मे आपको 8.95% की दर से ब्याज देना होगा। हालांकि अन्य बैंक की तुलना में अधिक ब्याज दर नहीं है पंजाब नेशनल बैंक भी समय समय पर अपने ग्रहको के लिए नई स्कीम लाया करती है।

प्रत्येक बैंक में अलग अलग लोन लेने के लिए अलग ब्याज दर होती है लेकिन पर्सनल लोन की बात करे तो लगभग ब्याज दर कुछ बैंकों मे समान होती है। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बैंक के भी समय-समय पर अपनी ब्याज दर को कम किया करते हैं।

इंडियन बैंक Interest Rate

सस्ते पर्सनल बैंक लोन के मामले में इंडियन बैंक का नाम चौथे नंबर पर आता है बैंक के ब्याज दर की बात करे तो यह ग्राहकों को 9.05% की दर से लोन प्रदान करती है इंडियन बैंक मे काफी ज्यादा ग्राहक है इसके अलावा यह बैंक फेस्टिवल सीजन में कई नई लोन स्कीम को लागू करती है जिस व्यक्ति का खाता इंडियन बैंक मे होता है उसको कुछ छूट भी दी जाती है इस बैंक मे आपको 5 साल तक किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं लिया जाता है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र Interest Rate

पर्सनल लोन मे बैंक ऑफ महाराष्ट्र का नाम पांचवे नंबर पर आता है बैंक ऑफ महराष्ट्र से कोई व्यक्ति पर्सनल लोन लेना चाहेता है तो उसको 9.55% की दर से ब्याज देना होगा। किसी भी बैंक से लोन लेने के आवश्यक है की व्यक्ति का संबंधित बैंक मे खाता होना चाहिए। इसके अलावा उसका बैंक का स्टेटमेंट सही होना चाहिए। यदि व्यक्ति का खाता या लोन से संबंधित सभी जानकारी सही होती है तो उसके लोन आवेदन प्रोसेस की तैयारी तेज हो जाती है। लोन लेने वाले व्यक्ति का जिस बैंक में अकाउंट हो उसी से लोन लेने के लिए आवेदन करना चाहिए।

इसे भी पढ़े – PhonePe Se Loan Kaise Le : PhonePe से लोन कैसे मिलता है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया Interest Rate

सबसे अधिक ग्राहकों वाली बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है यह बैंक लोगो को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए फास्ट सर्विस देती है इसलिए अधिक से अधिक लोग इस बैंक मे अपना खाता खुलवाते है पर्सनल लोन की बात करे तो इस बैंक की ब्याज दर 9.60% है अन्य बैंकों के मुकाबले इसमें अधिक ब्याज दर देना होता है लेकिन इसकी अन्य सुविधाएं को लेने के लिए ग्राहक इससे लोन लेना पसंद करते है इस बैंक मे व्यक्ति को 5 वर्ष के बाद ब्याज दर से लोन को चुकाना होगा।

यूको बैंक Interest Rate

सस्ता पर्सनल बैंक लोन लेने के यूको बैंक का अंत में आता है यूको बैंक से ग्राहकों को 10.05% ब्याज दर देना होगा। सबसे अधिक ब्याज दर यूको बैंक का ही है।

पर्सनल लोन लेने से पहले जान ले यह जानकारी

बैंक पर्सनल लोन देने से पहले ग्राहक की उम्र, आय, क्रेडिट स्कोर, पेशे के प्रकार, रोजगार के बारे में जानकारी ले लेती हैं। इसके अलावा अन्य बैंकों में दिए जा रहे ऑफरो से तुलना भी कर ले। बैंक से लोन लेने के आपके पास क्या क्या डॉक्यूमेंट होने चाहिए, इसके बारे में भी जानकारी होनी अनिवार्य है।

निष्कर्ष

दोस्तो आज के इस लेख में हमने सबसे सस्ता पर्सनल लोन किस बैंक का हैं, इसके बारे में जानकारी दी हैं। यहां पर आपको कई बैंकों की ब्याज दर भी बताई है। उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

Leave a Reply