You are currently viewing Smart coin Loan Kaise Le -Smart Coin Instant Personal loan app
Smartcoin Loan Kaise Le

Smart coin Loan Kaise Le -Smart Coin Instant Personal loan app

Smart Coin Loan: दोस्तों आज के समय मे पैसा एक ऐसी चीज बन चुका है जिसकी मदद से व्यक्ति अपनी सभी जरूरत को पूरा कर सकते हैं। पैसे के बिना किसी भी कार्य को करना संभव नहीं है लेकिन कुछ ऐसी स्थिति आ जाती जब हमे पैसे लेने के दोस्तों या रिश्तेदार से उधार लेना पड़ता हैं। लेकिन यदि वह भी पैसे देने से मना कर दे तब आप क्या करेंगे ऐसी स्थिति में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको आज ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे, जिससे आप आसानी से लोन ले सकते हैं।

आज की इस पोस्ट में हम आपको Smart Coin क्या है? Smart coin से लोन कैसे लेSmart coin से लोन लेने के क्या फायदे है Smart coin से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होने चाहिए। इन सभी के बारे में आपको जानकारी मिलने वाली है इस लिए आप यह लेख अंत तक पढ़े।

Smart Coin App

स्मार्ट प्वाइंट एक लोन प्रदाता कंपनी है जिसकी सहायता से आप अपने बैंक खाते में सिर्फ 5 मिनट के अंतराल पर लोन ले सकते हैं। अब आपको लोन लेने के लिए बैंक या किसी अन्य जगह पर जाने की आवश्यकता नहीं है यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आपकी सप्लीकेशन की मदद से आसानी से लोन ले सकते हैं। स्मार्ट कॉइन एप्लिकेशन को प्ले स्टोर पर 15 जुलाई 2016 को लॉन्च किया गया था। अभी तक इस एप को लगभग 50 लाख से अधिक डाउनलोड्स कर चुके हैं। प्ले स्टोर पर इस एप को 3.5 की ratings मिली हुई हैं। (Smartcoin Loan)

इसे भी पढ़े – Gadi ka Insurance Kaise check Kare | How to check Car Insurance | गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें.

Smart Coin से आप कितना लोन ले सकते है ?

जी हां लोन लेने से पहले व्यक्ति यह जानकारी प्राप्त करता है की आखिर उसको यहां से कितना लोन मिलेगा। यदि जितना वह लोन लेना चाहता है और वह मिलना है तो वह जरूर इस एप्लीकेशन से ले लेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप 4 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता हैं। वो भी सिर्फ आपके खाते में 5 मिनट के अंदर लोन की राशि भेज दी जाती हैं। यदि आपको इतने लोन की जरूरत है तो आप स्मार्ट कॉइन से ले सकते हैं।

Smart Coin Loan
Smartcoin Se Instant Personal Loan Kaise Le

Smart Coin से कितने दिनों के लिए लोन ले सकते हैं।

लोन लेने के बाद व्यक्ति यह सोचता है की आखिर उसको कितने दिनों के बाद लोन राशि चुकता करनी होगी। जिसको हम लोग Tenure Rate कहते हैं। इसका मतलब होता है की आपने जिस भी कंपनी से लोन लिया उस कंपनी को कितने समय अवधि के बाद लोन राशि चुकानी होगी। लेकिन यह भी निर्भर करता है की आपने किस प्रकार का लोन लिया है यदि आप स्मार्ट कॉइन से लोन लेने तो आप 62 दिनों से लेकर 180 दिनों के बीच मे राशि को वापस करनी होगी। सबसे अच्छी बात इस एप की यह है की इसमें आप अपनी इच्छानुसार समय अवधि को ले सकते हैं।

इसे भी पढ़े – MobiKwik Loan: मोबिक्विक 5 मिनट में लोन कैसे लें?

Smart Coin Loan App में आपको कितनी ब्याज राशि देनी होगी?

स्मार्ट कॉइन एप्लिकेशन की बात करे तो इसमें आपको 0% से लेकर 30% तक का ब्याज देना होता है

उदाहरण के लिए मान लेते है की आपने 35000 रुपए का लोन लिया है उस आधार पर आपको 26% वार्षिक ब्याज की दर से लोन राशि देनी होगी। यदि आपने यह 90 दिनों के लिए लिया है तो आपको 35,000×26/365×90=1702 रुपए आपको अधिक वापस करने होगे।

Interest Rate –

  • Low Risk Customer – 18%-36%
  • Medium Risk Cutomer – 24%-39%
  • High Risk Customer – 30%-42%

Smart Coin ki online payment kaise kare

आप अपने मोबाइल में मौजूद किसी भी Payment App से Smart Coin से लिए गए लोन की रीपेमेंट कर सकते हैं .

वैसे Smart Coin से लोन की रीपेमेंट के लिए आपको तीन ऑप्शन मिलता है .

  1. NEFT 
  2. 2. UPI
  3. IMPS

इसे भी पढ़े – SBI Bank Se Home Loan Kaise Le: SBI Home Loan Apply Online – SBI Se Home Loan Kaise Le In Hindi

Smart Coin Loan के लिए जरुरी Documents?   

इस कंपनी से लोन लेने के लिए आपके पास प्रमुख दस्तावेज होने चाहिए

  • पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड या पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ के लिए वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड या पासपोर्ट
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
Smart Coin से कौन कौन लोन ले सकता है?
  • स्मार्ट कॉइन से लोन लेने वाला व्यक्ति भारत देश का निवासी होना चाहिए।
  • यदि आप दूसरे देश के है तो उस कंपनी से आपको लोन नहीं मिलेगा।
  • लोन लेने के लिए आवेदक के पास आधार और पैन कार्ड होना जरूरी हैं।
Smart Coin App से लोन कैसे ले?

इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से इस स्मार्ट कॉइन एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा।
  • डाउनलोड करने के बाद इसमें अपने मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी से रजिस्टर करें।
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर कंपनी की तरफ से एक फोटो भी भेजा जाएगा जिसकी मदद से आप मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी को वेरीफाई करेंगे।
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई होने के बाद आप सफलता पूर्वक एप्लीकेशन में लॉगिन कर सकते हैं।
  • अब आपको अपनी प्रोफाइल मे मांगी गई जानकारी को दर्ज करना है
  • एप्लीकेशन में मांगी गई सभी दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • इस प्रकार आपका स्मार्ट कॉइन मे रजिस्ट्रेशन हो जाता हैं।
  • पर्सनल लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। और लोन राशि को भरे।
  • राशि को भरने के बाद कन्फर्म कर दे।
  • 5 से 10 मिनट के बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।

 

FAQ

प्रश्न 1. क्या स्मार्ट कॉइन एक एनबीएफसी है?

उत्तर: हां याह 2020 में एक एनबीएफसी के तौर पर आरबीआई द्वारा रजिस्टर हुआ है।

प्रश्न २. क्या स्मार्ट कॉइन से लोन लेना सुरक्षित है ?

उत्तर: हाँ RBI द्वारा पंजीकृत एक NBFC है और यहाँ से लोन लेना सुरक्षित है। अगर आपको कोई भी समस्या होता है, तो आप मदद के लिए ईमेल कर सकते हैं।

प्रश्न 3. स्मार्ट कॉइन लोन शिकायत कैसे करे ?

उत्तर: ईमेल करे – Help@smartcoin.co.in

 

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने आपको कि स्मार्ट कॉइन से लोन कैसे लें। इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दिए आशा करता हूं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।

Leave a Reply