आईसीआईसीआई बैंक भारत की सबसे बड़ी बैंको में से एक माना जाता है इस बैंक का गुजरात और वडोदरा में हेड ऑफिस हैं। यह बैंक लोगो को बैंकिंग की सभी सुविधाओं को प्रदान करता हैं। आप यहां पर पैसे को इन्वेस्ट, लाइफ इंश्योरेंस, लोन आदि को बड़ी आसानी से ले सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक से बहुत से लोग लोन लेना पसंद करते है क्युकी अन्य बैंको की तुलना में यहां पर कम इंट्रेस्ट रेट देना होता हैं। आप यहां से 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको ICICI Bank से पर्सनल लोन कैसे ले। ICICI Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या होने चाहिए? ICICI बैंक से आपको कितना ब्याज दर देना होता हैं? इसके लिए आप यह लेख अंत तक पढ़े।
आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन
कोई व्यक्ति पर्सनल लोन अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए लेता हैं। यह लोन आपके क्रेडिट हिस्ट्री और आपकी इनकम के आधार पर किया जाएगा। इसको Signature लोन या Unsecured लोन भी कहते हैं। आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता हैं। इसके अलावा आपको उतना ही लोन लेना चाहिए जितना आप वापस कर सके।
ICICI बैंक से पर्सनल लोन से लाभ (Benefits of ICICI Personal Loan)
यह भारत के सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है इसके अलावा व्यक्ति को बहुत सारी सुविधाएं इस बैंक से मिलती हैं।
- इस बैंक से पर्सनल लोन लेना आसानी हैं।
- आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के आपके पास अधिक दस्तावेज नही होने चाहिए।
- बैंक से लोन लेने के बाद आपको नूतम 12 महीने और अधितकम 60 महीनों जमा कर सकते हैं।
- आपको यहां से अधितकम 20 लाख रुपए तक लोन मिल जाते है
- आईसीआईसीआई बैंक से लोन आपके अकाउंट में डायरेक्ट भेज दी जाती हैं।
- अन्य बैंको की तुलना में यहां पर कम इंट्रेस्ट रेट देना पड़ता हैं।
ICICI Bank से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता
आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेने के लिए आवश्यक मापदंड बनाए गए है जो की निम्न प्रकार से है
- लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।
- व्यक्ति के पास 2 साल का कार्यानुभव होना चाहिए।
- लोन लेने वाले व्यक्ति की मासिक आय 17,500 रुपए से अधिक होनी चाहिए।
- व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में नौकरी करता हो चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट हो वो पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जो व्यक्ति बिजनेस करते है उनके लिए निम्न आवश्यक योग्यता होनी चाहिए
- व्यक्ति की आयु कम से कम 23 वर्ष और अधितकम आयु 28 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
- लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का सेविंग अकाउंट कम से कम 1 साल पुराना होना चाहिए।
- लोन लेने वाले व्यक्ति को कम से कम 5 साल का बिजनेस का experince होना चाहिए।
- जो व्यक्ति लोन के लिए आवेदन करने वाला हो उसका बिजनेस टर्नओवर 15 लाख से अधिक का होना चाहिए।
- व्यक्ति कम से कम एक ही जगह पर 4 साल से बिजनेस करता हो।
ICICI Bank से पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पहचान प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
- आवेदक व्यक्ति का बैंक खाते का 6 महीने का स्टेटमेंट
- निवास या कार्यालय का प्रमाण पत्र
ICICI बैंक की ब्याज दर
यदि आप इस बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते है तो आपको 11.25% से लेकर 17.99% का ब्याज दर से रुपए देने होंगे। आपको यह लोन राशि 5 वर्षो की अवधि तक मिलती हैं।
Type of credit facility | Interest Rate and Charges Applicable |
Personal Loan Interest Rates | 10.50% to 16.00% per annum |
Loan Processing Charges / Origination Charges (Non-Refundable) | Upto 2.50% of loan amount plus applicable taxes |
Prepayment Charges | For salaried customers, 3% plus applicable taxes on principal outstanding after payment of 1st EMI and Nil if 12 or more EMIs are paid. For MSE classified customers, charges are Nil after payment of the 1st EMI for Loan amount upto 50 lakhs. |
Additional Interest on late payment | 24% per annum |
Repayment Mode Swap Charges | ₹500/- per transaction plus applicable taxes |
Loan Cancellation Charges | ₹3000/- plus applicable taxes |
EMI Bounce Charges | ₹500/- per bounce plus applicable taxes |
ICICI Bank से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें
बैंक से पर्सनल लोन लेने के आप ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको ICICi Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।
- आप लोन सेक्शन वाले में क्लिक करें और अपना लोन वाला एप्लिकेशन को सबमिट करें।
- यदि आपके सभी डॉक्सुमेंट्स वेरिफाई हो जाते है तो आपकी बैंक राशि अकाउंट में भेज दी जाती हैं।
ICICI Bank में पर्सनल लोन का स्टेटस कैसे देखे
जब आप लोन के लिए आवेदन करते हो तो आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाता हैं। आवेदन का स्टेटस चेक करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
- होम पेज पर जाने के बाद प्रोडक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब पर्सनल लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें यहां पर चेक योर स्टेटस वाले ऑप्शन में अपना आवेदन नंबर डाले। और आपका लोन का स्टेटस पता चल जाता हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले। लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या होने चाहिए। यह सब इस आर्टिकल में बताया गया हैं। आशा करता हु यह लेख आपके उपयोगी साबित होगा।
Pingback: बड़ी खुशखबरी: सरकार YouTube, Facebook, Instagram और Twitter के उपयोगकर्ताओं को ₹5 लाख का मासिक प्रोत्साहन देगी। अनिवार्
Pingback: Aadhar Card Se Loan Kaise Le in Hindi