You are currently viewing Mobile phone EMI par Kaise le: How to Buy a Phone on EMI in Hindi
Mobile phone EMI par kaise le

Mobile phone EMI par Kaise le: How to Buy a Phone on EMI in Hindi

Mobile phone EMI par Kaise le: दोस्तों आजकल लोगों की आय सीमित हो चुकी है जिसके कारण व्यक्ति अपनी जरूरत की चीज नहीं खरीद पा रहा है इसके अलावा घरेलू चीजों को खरीदने के लिए उसको अधिक मेहनत करनी पड़ती हैं। आज के समय में व्यक्ति के पास स्मार्टफोन होना बहुत आवश्यक है मार्केट में बहुत से महगे स्मार्टफोन मौजूद है सभी लोगो की इच्छा होती है की उनके पास महंगे स्मार्टफोन हो लेकिन पैसों के अभाव में अच्छा मोबाइल फोन नहीं खरीद पाते हैं।

आज के समय मे व्यक्ति के पास मोबाइल फोन होना जरूरी है मोबाइल फोन को लेने के लिए व्यक्ति के मन में किस्तों के माध्यम से स्मार्टफोन लेने का विचार सबसे पहले आता है आपके आस पास बहुत सारी fincence कंपनियां, बैंक उपलब्ध होती है जो आपको पर्सनल लोन ,मोबाइल लोन आदि सेवाए उपलब्ध करवाती है यह आपको आसान ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाती है जिसके माध्यम से आप किस्तों मे मोबाइल को खरीद सकते हैं।

आज के इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल लोन क्या होता है?, Mobile phone EMI par kaise le, How to Buy Mobiles on Emi with credit Card, Documents for buy Mobile phone EMI, Online and offline Emi par loan kaise le, इन सभी के बारे में आपको इस लेख में जानकारी मिलेगी।

इसे भी पढ़े –LIC Policy par Loan Kaise Le? – Loan against LIC policy, LIC personal loan

मोबाइल लोन क्या होता है?

आपको नाम से ही पता चल रहा होगा की यह एक प्रकार का लोन है जिसके माध्यम से आप स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। आज स्मार्टफोन की कीमत बढ़ चुकी है जिसके कारण व्यक्ति अच्छा स्मार्टफोन नहीं खरीद पा रहा है ऐसे में फाइनेंस कंपनियों के आने से मोबाइल लोन मिलना शुरू हो गया है स्मार्टफोन को खरीदते समय वह कंपनियां पैसों का भुगतान करती हैं। इसके बाद आपको मासिक किस्तों और ब्याज के सहित आपको राशि चुकानी होती हैं।

How to buy Phone on EMI in Hindi
How to Buy a Phone on EMI in Hindi

Mobile phone EMI par kaise le? (मोबाइल फोन को किस्तों मे कैसे ले)

स्मार्टफोन को किस्तों मे लेने के लिए कई सारे तरीके होते हैं। यदि किसी व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड है तो वह व्यक्ति घर बैठे मोबाइल को खरीद सकता है यदि क्रेडिट कार्ड नहीं है तो आप फाइनेंस कंपनियों से संपर्क करे। उनके माध्यम से आपको आसानी से स्मार्टफोन किस्तों मे मिल जाएगा।

यह भी पढे – Bandhan Bank Se Loan Kaise Le : बंधन बैंक लोन कैसे देती है?

मोबाइल को क्रेडिट कार्ड के द्वारा कैसे लें? (How to Buy Mobiles on Emi with credit Card)

आज के समय यदि किसी व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड है तो वह किसी भी चीज को खरीद सकता है credit Card होने पर आपको कई सारे ऑफर भी मिल जाते हैं। आज सभी ई कॉमर्स कंपनिया क्रेडिट कार्ड के माध्यम से स्मार्टफोन फोन की सुविधा देती है बहुत सी कंपनिया आपको डिस्काउंट ऑफर और नई स्कीम भी उपलब्ध करवाती हैं।

इस तरह से स्मार्टफोन्स खरीदने के लिए आपको पेमेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना होगा। यह आपको सुनिश्चित करना होगा की आप कितने समय के लिए मोबाइल की किस्तों को चुकता कर देंगे। यह पैसा कंपनी EMI के रूप में लेती है आप धीरे धीरे मोबाइल की किस्तों का पैसा अदा कर देंगे।

यह भी पढे – HiKredit Loan Kaise Le : HiKredit Personal Loan Apply Online – HiKredit App Review

क्रेडिट कार्ड से मोबाइल फोन खरीदने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा

  • सबसे पहले आप किसी भी ई कॉमर्स वेबसाइट पर जाएं। जहा से आपको मोबाइल फोन खरीदना हो। ई कॉमर्स कंपनियों मे सबसे पहले amazon और फ्लिपकार्ट का नाम लिया जाता हैं।

 

  • वेबसाइट पर जाने के बाद आप अपना पसंदीदा स्मार्टफोन को सेलेक्ट करे। और पेमेंट वाले ऑप्शन पर जाए। अब आप पेमेंट वाले ऑप्शन में emi वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। जिससे आप मोबाइल का पेमेंट कर सके।

 

  • अब क्रेडिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। आपके पास जिस भी कंपनी का क्रेडिट कार्ड हो उसका चयन करे। इसके बाद लोन राशि की अवधि का चयन करे। यहां पर आपको emi की सारी जानकारी दे दी जाएगी। और आपको कितने समय में लोन राशि का भुगतान करना होगा। यह सब आपको पता लग जाएगा।

 

  • यदि दी गई राशि आपको सही लगे तो आप ऑर्डर कन्फर्म करे। इस तरह आपके अकाउंट से प्रत्येक महीने में पैसे कट हो जायेगे। इस तरह आपका क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मोबाइल फोन खरीद सकते हैं।
दुकान से मोबाइल फोन किस्तों मे कैसे खरीद सकते है ?

आज के समय मे बहुत सारी दुकानें है जो आपको फाइनेंस की सुविधा प्रदान करती हैं। आजकल सबसे अधिक मार्केट में बजाज फाइनेंस कंपनी सबसे अधिक प्रसिद्ध है जो आपको मोबाइल फोन फाइनेंस करवाती हैं।

किस्तों पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज?
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण पत्र

इन सभी डॉक्यूमेंट के द्वारा आप आसानी से मोबाइल फोन को फाइनेंस करवा सकते हैं तथा कुछ कंपनियां ऐसी होती हैं जहां पर आपको शुरुआत में कुछ रुपए जमा करना होता है तथा बाद में वह कंपनी आपके अकाउंट से रुपए को कट कर लेती है यदि आप समय पर किसको को पूर्ण कर देते हैं तो यह कंपनी आपको और भी अधिक ऑफर और लाभ प्रदान करते हैं।

इस तरह से आप एक अच्छा स्मार्टफोन को फाइनेंस के माध्यम से खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको मोबाइल फोन को किस्तों में कैसे खरीदें। इसके बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। आशा करता हूं यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

Leave a Reply