You are currently viewing LIC Policy par Loan Kaise Le? – Loan against LIC policy, LIC personal loan
loan against lic policy

LIC Policy par Loan Kaise Le? – Loan against LIC policy, LIC personal loan

LIC Policy par Loan Kaise Le?: दोस्तों आजकल सभी लोगों को पैसे की जरूरत कही न तो कहीं जरूर पड़ती है पर्याप्त पैसे ना होने के कारण आपको बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं। जब भी आपको अधिक पैसे की जरूरत होती है तो आप अपने परिवार, रिश्तेदार और अपने मित्रो से पैसे ले लेते है आप मे से बहुत से लोग उधार पैसा नहीं लेना चाहते है इसके लिए वो पर्सनल लोन ले सकते हैं। पर्सनल लोन बहुत ही जल्द मिल जाता हैं।

अन्य लोन की अपेक्षा आपको यहां पर अधिक ब्याज देना होता हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप एलआईसी के माध्यम से लोन कैसे ले सकते हैं?, Loan against LIC Policy, LIC Policy Par Loan Kaise Le? (एलआईसी पॉलिसी पर लोन कैसे ले?) इसके लिए आपको यह लेख अंत तक पढ़ना होगा तभी आपको सारी जानकारी पता चल पाएगी।

इसे भी पढ़े – Gadi ka Insurance Kaise check Kare | How to check Car Insurance | गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें.

LIC Policy par Loan Kaise Le? एलआईसी पॉलिसी पर लोन कैसे ले?

भारत में लगभग सभी परिवारों में लगभग 1 या 2 पॉलिसी जरूर होती हैं। यह भारत की सबसे भरोसेमंद और पुरानी कंपनियों मे से एक है यदि आपके पास कोई पॉलिसी है और आपको जरूरत के वक्त पैसों की आवश्यकता पड़ती है तो आप lic पॉलिसी के माध्यम से लोन के सकते हैं। यहां से लोन लेने पर सबसे अच्छी बात यह है कि आपको यहां कम ब्याज दर देनी होगी। और आपको भुगतान भी कम करना होता हैं।

lic पॉलिसी पर लोन लेने से पहले आपको यह जानकारी कर लेनी होगी की आपकी पॉलिसी पर कितना लोन स्वीकृत किया जायेगा। अगर एलआईसी पॉलिसी की बात करे तो आपको सरेंडर वैल्यू का 90% तक का लोन मिल सकता हैं। यदि आपकी पॉलिसी paid up बन चुकी है तो आप 85% तक का ही लोन दिया जाएगा।

इसके अलावा सबसे जरूरी बात यह है कि आपको lic पॉलिसी पर लोन तभी मिलेगा जब आपने पॉलिसी पर कम से कम 3 सालो तक भुगतान कर चुके होगे।

lic personal loan
Loan against LIC policy

LIC से लोन लेने पर कितना चार्ज देना पड़ता है?

यह कंपनी सिर्फ अपने ग्राहकों से प्रोसेसिंग फीस लेती है  यह चार्ज प्रत्येक बैंक के हिसाब से अलग अलग होता हैं।

यह भी पढे – Dhani Super Saver Card Kaise Banaye – धनी सुपर सेवर कार्ड कैसे ले?

LIC से लोन लेने के बाद भुगतान कैसे करना होगा?

lic से लोन मिलने के बाद आपको EMI के माध्यम से राशि को चुकता करना होता है इसमें आपका ब्याज और मूलधन दोनों जुड़े हुए होते हैं। यदि आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होगी तो आप emi भी नहीं भर पाएगे।

सबसे अच्छी बात lic की यह है की आपको सिर्फ 6 महीने तक ही ब्याज का भुगतान करना होता हैं। आप मूलधन पॉलिसी के मैच्योर होने तक भी जमा कर सकते हैं। इसके लिए आप 6 महीने के अंतराल पर ब्याज का भुगतान करते रहे तो भी इससे काम चलता रहेगा।

यदि किसी कारणवश loan लेने वाले व्यक्ति की मौत हो जाती हैं। या उस व्यक्ति की पॉलिसी मैच्योर हो जाती हैं। इस दशा में कंपनी आपको बकाया लोन राशि और मृत्यु लाभ आदि को काटकर जो राशि बचती होगी वो आपको वापस कर दी जाति हैं।

यह भी पढे Lend Mall Loan App: Lend Mall Loan Se Loan Kaise Le – Lend Mall Instant Personal Loan Apply Online

LIC लोन लेने के बाद यदि भुगतान ना करे तो क्या होगा?

आपको तो पता ही होगा की जो भी व्यक्ति लोन लेता है उसको लोन राशि चुकानी ही पड़ती हैं। यदि आप lic पॉलिसी पर लोन ले लेते है और उसका भुगतान 30 दिनों के अंदर नहीं करते है तो आपको पॉलिसी lic कंपनी बंद कर देगी। और आपकी पॉलिसी पर जमा की राशि के माध्यम से वह रुपए वसूल कर सकती है

Lic पॉलिसी पर लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज ?

पॉलिसी के माध्यम से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन पत्र की जरूरत पड़ती है इसके अलावा एलआईसी कंपनी तरफ से जारी किया गया मूल बॉन्ड भी आपको कंपनी में जमा करना होगा। इन सब डॉक्यूमेंट की मदद से कंपनी आपको लोन राशि दे देती है जो बॉन्ड आपके जमा कराए जाते हैं वह आपके गारंटर के तौर पर जमा कर लिए जाते है जब आप लोन राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो यह बॉन्ड जमानत राशि के तौर पर बैंक यह एलआईसी ऑफिस में जमा कर लिए जाते हैं।

यह भी पढे – Vizzve Loan App | Vizzve Loan App Se Loan Kaise Le: Vizzve Instant Students Loan – Vizzve Loan Apply Online

Lic कंपनी से लोन कैसे लें?

आप यहां पर दो प्रकार से लोन ले सकते हैं। पहला ऑनलाइन तरीका तथा दूसरा ऑफलाइन। हम यहां पर आपको दोनों तरीकों के बारे में बताने वाले हैं।

LIC Policy Par Online लोन कैसे ले?

इस माध्यम से लोन लेने के लिए आपको कहीं पर भी जाने की आवश्यकता नहीं है आप lic की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं लॉगइन वाले अकाउंट पर क्लिक करके अपने पॉलिसी नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें। लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी सारी डिटेल्स डालकर लोन के लिए आवेदन करें।

LIC Policy Par Offline loan कैसे ले?

ऑफलाइन लोन लेने के लिए आपको अपने एजेंट या निकटतम एलआईसी ऑफिस में जाकर संपर्क करना होगा तथा इसके लिए आपको एक आवेदन पत्र भी ऑफिस में जमा करना होगा जिस तरह आप ऑफलाइन माध्यम से लोन ले सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको LIC Policy Par Loan Kaise Le? इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी है आशा करता हूं यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

This Post Has One Comment

Leave a Reply