Muthoot Finance Gold Loan: दोस्तों कई बार हमें इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है तब घर में रखा हुआ सोना बहुत ही काम आ सकता है आप सोने के बदले किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कि सहायता से जैसे कि मुथूट फाइनेंस, मन्नापुरम गोल्ड लोन आदि कई सारे एप्लीकेशन के माध्यम से अपने सोने को गिरवी रख कर पैसे ले सकते हैं।
आजकल सरकारी और निजी क्षेत्र में बहुत सारे बैंक होते है। इसमें आप इमरजेंसी में सोने के सिक्कों,गहनों आदि को गिरवी को रखकर कैश को प्राप्त कर सकते है। व्यक्ति पैसे देने के बाद अपनी गिरवी रखी किसी भी वस्तु को पुनः प्राप्त कर सकता है।
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन क्या है
दोस्तो आज कल किसी ना किसी के पास इमरजेंसी मे पैसे की जरूरत पड जाती है, ऐसे में यदि आपको कैश की जरूरत है तो आप सोने के सिक्के, गहने आदि को रखकर कैश ले सकते है।
Muthoot Finance Gold Loan भी एक ऐसी ही कंपनी है जो लोगो को गोल्ड लोन देती है यह भारत की सबसे ज्यादा विश्वसनीय कंपनी मे से एक है। मुथूट फाइनेंस कंपनी लगभग 132 वर्षो से लोगो के लिए गोल्ड लोन की सुविधा दे रही है।
आइए जानते है कि किस तरह से आप गोल्ड लोन ले सकते है और क्या होगी इसकी दरे, पैसे निकालने के लिए आवश्यक दस्तावेज इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस लेख में मिलने वाले है।
पहले समय की बात करे तो महिलाओं का मानना होता था की गोल्ड लोन लेने पर जो हमारा गोल्ड होता है वो वापस होना बहुत मुश्किल होता है। उस समय बैंक आदि नहीं हुआ करती थी सुनार के पास लोग अपना गोल्ड रखते थे और उसके बदले में वह पैसे देते थे।
दोस्तो यदि आप गोल्ड लोन लेना चाहते है तो वो आप एक रजिस्टर्ड कंपनी से ले। मुथूट फाइनेंस कंपनी गोल्ड लोन और पर्सनल लोन दोनों देती है।
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की विशेषताएं:
- शून्य प्रीपेमेंट चार्ज: प्रीपेमेंट शुल्क के बारे में चिंता किए बिना प्री-पे ज्वैलरी लोन
- न्यूनतम दस्तावेज: पते के प्रमाण और आय प्रमाण के लिए केवल मूल केवाईसी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है
- आसान पेमेंट शेड्यूल: भुगतान दैनिक, साप्ताहिक या मासिक आधार पर किया जा सकता है
- सुरक्षित और बीमाकृत: आपका सोना शाखा में मज़बूत कमरों के भीतर लॉकर में रखा जाता है
- अवधि: मुथूट गोल्ड लोन को 7 दिन से लेकर 36 महीने तक की अवधि के लिए ले सकते हैं
- एक से अधिक लोन विकल्प: विभिन्न ग्राहकों की फंड आवश्यकताओं के अनुरूप कई गोल्ड लोन योजनाएँ
इसे भी पढ़े – Gold Loan : गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है
Muthoot Finance Gold Loan कंपनी लोकेटेड
मुथूट फाइनेंस से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि आपके क्षेत्र में मुथूट फाइनेंस की कंपनी कहा पर है।
यह जानने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर लोकेट us वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। यहां पर आपको अपना स्टेट और सिटी को फिल करना होगा। इतना करने के बाद आपके सामने सबसे नजदीक के मुथूट फाइनेंस बैंक आ जाते है। यदि अन्य किसी प्रकार की जानकारी को जानना चाहेते है आप दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
आईडी या आवेदन कैसे करे
कंपनी से गोल्ड लोन लेने के लिए सबसे पहले निकट की मुथूट फाइनेंस कंपनी मे जाए। आईडी बनवाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर और आधार कार्ड होना चाहिए। यह डॉक्यूमेंट लेकर आप मुथूट फाइनेंस बैंक जा सकते है आधार कार्ड के माध्यम से ही आपकी आईडी बन जाति है। जब आपको गोल्ड लोन लेना हो तो इस आईडी के माध्यम से मिल जाएगा। इसके अलावा आपको एक बात और याद रखनी होगी की आपके सोने की क्वालिटी 22 कैरट से कम और 26 कैरट से अधिक का नहीं होना चाहिए। यदि आप उनके मानक के अनुसार गोल्ड नहीं देते है तो आपको गोल्ड लोन नहीं मिलेगा।
योग्यता:
उम्र |
न्यूनतम 18 वर्ष |
राष्ट्रीयता |
निवासी भारतीय |
व्यवसाय |
वेतनभोगी, स्व-नियोजित, व्यवसायी, छात्र, पेंशनर, गृहिणी आदि। |
योग्य गोल्ड क्वालिटी |
18 कैरेट से 22 कैरेट गोल्ड |
इसे भी पढ़े – Navi Health Insurance App क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
मुथूट फाइनेंस मे ब्याज दर
पिछले समय की बात की जाए तो उस समय जो लोग गोल्ड लोन लेने पर 4 से 5% इंट्रेस्ट रखते थे। लेकिन आज के समय दुनिया डिजिटल हो चुकी है। आप सिर्फ 1% इंट्रेस्ट पर गोल्ड लोन ले सकते है
मान लीजिए आपके पास 1 लाख का सोना है तो आपको 70% कॉस्ट के हिसाब से उस समय जो भी गोल्ड की कीमत होगी उस आधार पर आपको पैसे मिल जायेगे। यदि आप यहां 60% के आधार पर लेना चाहते है तो आपको 1% इंट्रेस्ट देना होगा लेकिन आप 70% पर लेंगे तो आपको 1.5% ब्याज देना होगा। आप इससे अधिक का गोल्ड लोन लेना चाहेंगे तो आपको थोड़ा अधिक इंट्रेस्ट रेट देने होगे।
दोस्तो आप Muthoot Finance Gold Loan लेने के बाद यदि इसका मंथली मंथली इंट्रेस्ट देते रहेंगे तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी। लेकिन आप मंथली इंट्रेस्ट नहीं दे पाते है तो आपको दोगुना इंट्रेस्ट रेट देना होगा।
Muthoot Finance Gold Loan – ब्याज दर और विशेषताएँ – 2021 |
|
ब्याज दर |
12.00% प्रतिवर्ष से शुरु |
न्यूनतम लोन राशि |
₹ 1500 |
अधिकतम लोन राशि |
कोई लिमिट नहीं |
लोन अवधि |
7 दिन से 36 महीने |
कोलेटरल |
18कैरेट से 22कैरेट वाली 50 ग्राम तक की कोई भी सोने की वस्तु |
प्रोसेसिंग फीस |
लोन राशि का 0.25% से 1% |
इसे भी पढ़े – Aadhaar Card Update: अपने फोन से 10 मिनट में अपडेट करें अपना आधार कार्ड
गोल्ड लोन लेने का मिनिमम अमाउंट
Muthoot Finance Gold Loan के लिए आप 1500 रुपए का लोन ले सकते हैं। इसके अलावा आपसे 300 से 400 रुपए फाइल चार्ज लिया जाएगा। यह आपको एक बार ही पे करना होगा। इसके बाद आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। दोस्तो इसके अलावा आप गोल्ड लोन के तहत 1 लाख रुपए की राशि ले सकते है लेकिन यदि गोल्ड की कीमत बड जाती है तो आपकी राशि भी बड जाएगी। इंटरेस्ट पे करने के लिए ऑफिस की नियर ब्रांच अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। दोस्तों मुथूट फाइनेंस गोल्ड लेना बहुत ही आसान है।
वैसे मार्केट में बहुत सारी कंपनियां है जो गोल्ड लोन देती है लेकिन सबसे अच्छी कंपनी की बात करें तो मुथूट फाइनेंस ही है जो आपको कम इंटरेस्ट पर गोल्ड लोन देती है।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन क्या है और इसको कैसे प्राप्त किया जा सकता हैं। इसके बारे में संपूर्ण जानकारी दी है दोस्तों उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।