You are currently viewing 10th Pass Marksheet Loan Kaise Le? मार्कशीट लोन कैसे मिलेगा?

10th Pass Marksheet Loan Kaise Le? मार्कशीट लोन कैसे मिलेगा?

Marksheet Loan Kaise Le: यदि आपके पास हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की डिग्री है और अभी तक आप बेरोजगार है और किसी बिजनेस को शुरू करना चाहते हो तो और उसके लिए आपको पैसों की जरूरत होगी। इस स्थिति में आप अपनी मार्कशीट के द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं। भारत में बेरोजगारी बहुत ही ज्यादा बढ़ चुकी है इसलिए बहुत से युवा अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हैं। जिससे वो अपने परिवार का पालन पोषण कर सके।

आज के इस आकलन हम आपको मार्कशीट से लोन कैसे लें, Marksheet Loan Kaise Le aur kaise milta hai उसके बारे में पूरी जानकारी देंगे तथा लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी। इन सभी प्रश्नों के बारे में जानने के लिए यह लेख अंत तक पढ़े।

इसे भी पढ़े – Gadi ka Insurance Kaise check Kare | How to check Car Insurance | गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें.

Marksheet Loan Kaise Le
10th Pass Marksheet Loan Kaise Le

10th, 12th Pass Marksheet Loan Kaise le

दोस्तों आजकल सभी लोग लोन लेना चाहते हैं लेकिन लोन लेने से पहले यह पता होना चाहिए क्या हम उस लोन को चुका पाएंगे या नहीं। इसके अलावा किसी बैंक से प्राइवेट संस्था से लोन प्राप्त करने के लिए उस बैंक और उस संस्था के कुछ रूल को फॉलो करना पड़ता है

अपने आस-पास के बैंक य संस्था से इस बात का पता लगाना होगा कि वह किस तर्ज पर लोन देती है वहां से आपको पता चल जाएगा कि लोन लेने के लिए आपको क्या-क्या दस्तावेज लगाने होंगे। यदि आप किसी कंपनी या संस्था के लोन के सारे रूल को फॉलो कर लेते हैं। इसके बाद वह बैंक य संस्था आपको मार्कशीट पर लोन दे देती है।

इसे भी पढ़े – SBI Bank Se Home Loan Kaise Le: SBI Home Loan Apply Online – SBI Se Home Loan Kaise Le In Hindi

मार्कशीट से लोन लेने के लिए प्रमुख दस्तावेज

यदि आप मार्कशीट से लोन लेना चाहते हैं तो आपको बता देंगे लोन लेने के लिए आपके पास और कौन कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए तो सबसे पहले आपकी मार्कशीट पहचान के लिए दस्तावेज जैसे :- आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि पहचान के लिए लगा सकते हैं। इनमें से किसी एक दस्तावेज को आप अपनी पहचान प्रमाण पत्र के रूप में दे सकते हैं।

अब आपको अपने एड्रेस के प्रमाण के लिए कुछ दस्तावेज लगाने होंगे जैसे बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, टैक्स सर्टिफिकेट, पासपोर्ट आदि किसी एक भी कॉपी लगा सकते है। इसके अलावा आवेदक के पास बैंक का 3 महीने पुराना स्टेटमेंट होना चाहिए। इन दस्तावेजों की मदद से आप मार्कशीट से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढे – Dhani Super Saver Card Kaise Banaye – धनी सुपर सेवर कार्ड कैसे ले?

लोन लेने से पूर्व ध्यान देने योग्य बातें?

  • लोन हमेशा किसी भी प्राइवेट या सरकारी बैंक से ही ले।
  • फाइनेंस कंपनियों से लोन लेने पर वह आप से बैंकों की अपेक्षा अधिक ब्याज वसूल करेंगी।
  • बैंक ऑफ़ फाइनेंस कंपनियों की तुलना करें तो फाइनेंस कंपनियां आपको बैंक की अपेक्षा जल्दी लोन प्रदान कर देती हैं जबकि बैंकों में काफी समय लग जाता है
  • फाइनेंस कंपनी या बैंक से लोन लेते समय उनकी सारी नियम और ब्याज दर को भली भांति जान लेना चाहिए।
  • आपको उस बैंक का चयन करना होगा जो सबसे कम ब्याज दर पर लोन प्रदान करें।
10th, 12th Pass Marksheet Pr loan देने वाली प्रमुख बैंक और कंपनियां

आपके आसपास ऐसे बहुत सारे बैंक और फाइनेंस कंपनियां होगी जो आपको मार्कशीट पर लोन देती होंगी लेकिन हम यहां पर आपको कुछ ऐसे बैंकिंग और प्राइवेट संस्थाओं के बारे में बताएंगे दिल से आप आसानी से मार्कशीट पर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

  1. पीएनबी मार्कशीट लोन
  2. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मार्कशीट लोन
  3. Bajaj Finance marksheet loan
  4. रिलायंस मार्कशीट लोन
  5. आईसीआईसीआई बैंक मार्कशीट लोन
  6. मुथूट फाइनेंस मार्कशीट लोन
  7. एचडीएफसी बैंक मार्कशीट लोन
  8. केनरा बैंक मार्कशीट लोन
  9. यूको बैंक मार्कशीट लोन
  10. बैंक ऑफ बड़ौदा मार्कशीट लोन
  11. देना बैंक मार्कशीट लोन
  12. आदित्य फाइनेंस ग्रुप मार्कशीट लोन
  13. United Bank मार्कशीट लोन
  14. यूनियन बैंक मार्कशीट लोन
  15. बैंक ऑफ इंडिया मार्कशीट लोन
  16. एक्सिक्स बैंक मार्कशीट लोन

यह भी पढे – Vizzve Loan App | Vizzve Loan App Se Loan Kaise Le

आप इन बैंक और प्राइवेट संस्था में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं यहां से आपको सस्ती ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा। मार्कशीट पर लोन लेने के लिए आप बैंक से ही आवेदन करें क्योंकि यह सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद संस्था होती है।

दोस्तों यदि आप अखबार पढ़ते हैं तो आपने विज्ञापन वाले पेज पर देखा होगा वहां पर लिखा रहता है कि  10th, 12th, पास व्यक्ति अपनी मार्कशीट से लोन प्राप्त करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह विज्ञापन अधिकतर फर्जी होते हैं कई लोग इस झांसे में आकर अपनी मार्कशीट से लोन ले लेते है और बाद में उन्हें पछताना पड़ता है।

अखबार में दिए गए विज्ञापन में यह लोग लोन लेने के नाम पर आपसे पहले रुपए मांगते हैं। यदि आप हमको पहले रुपए दे देंगे तो बाद में उनका फोन नहीं उठता है ऐसे बहुत से लोग इस तरह की घटना की शिकार हो चुके हैं।

यदि आप वाकई में लोन लेना चाहते हैं तो इस लेख में ऊपर दी गई बैंक ऑफ प्राइवेट संस्था में जाकर आप लोन के लिए आवेदन करें यहां से आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको 10th,12th Pass Marksheet से लोन कैसे ले। इसके बारे में सारी जानकारी दी है यदि आप भी मार्कशीट से लोन लेना चाहते है तो इस लेख में दी गई जानकारी के आधार पर लोन ले सकते है।

Leave a Reply