Dhani Super Saver Card: दोस्तों आजकल ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसको अचानक पैसे की जरूरत नहीं आती होगी। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन मे एक ऐसा समय जरूर आता हैं। जब उसको हद से अधिक पैसों की जरूरत होती हैं। इन जरूरत को पूरा करने के लिए वह रिश्तेदार और दोस्तों से पैसे लेता हैं। लेकिन फिर भी उतना पैसा नहीं मिल पाता। ऐसे समय में उसको समझ में नहीं आता की वो क्या करें।
अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं हैं। क्युकी हम आपको ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे जहा से आपको जितनी बार पैसे की जरूरत हो आप इस कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां से 5% कमिशन भी मिलेगा।
आज के इस लेख में हम आपको धनी सुपर सेवर कार्ड कैसे बनाएं?, Dhani Super Saver Card” को कैसे अप्लाई करना है ऑनलाइन, Benefits Of Dhani Super Saver Card, Eligibility Of Dhani Super Saver Card, Interest Rates Of Dhani Super Saver Card, How To Apply Dhani Super Saver Card के बारे में बताएंगे। कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें। और इसमें कितना ब्याज देना होगा। इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए आप यह लेख अंत तक पढ़े।
Dhani Super Saver Card क्या है?
धनी सुपर सेवर एक क्रेडिट कार्ड हैं। इस कार्ड को EMI कार्ड भी बोल सकते हैं। इस कार्ड के माध्यम से आप जब चाहे तब पैसे खर्च कर सकते हैं। इसके अलावा जब आप इस कार्ड के पैसे खर्च करेंगे तो आपको 5% कैशबैक भी धनी सुपर कार्ड के माध्यम से दिया जाएगा।
कार्ड के द्वारा आप मेडिकल सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं यदि आप हमें सुपर सेवर कार्ड के द्वारा दवाइयों को मंगाते हैं तो इसमें आपको 40 % की छूट दी जाती हैं। इस कार्ड की बात करें तो इसको 16 जनवरी 2018 से हुई हैं। धनी एप्लिकेशन 16 जनवरी 2017 को लॉन्च किया गया था। धनी एप की सफलता के बाद कंपनी ने Dhani Super Saver Card को लॉन्च किया हैं। जिससे लोगो को अधिक फायदा हो सके।

Dhani Super Saver Card के क्या फायदे (Benefits Of Dhani Super Saver Card)
धनी सुपर सेवर कार्ड को लेने के निम्न फायदे है जो नीचे बताए गए है-
- इस कार्ड से आप किसी भी प्रकार का लेन देन कर सकते हैं। इसके अलावा आप जितनी भी लेन देन करेंगे आपको 5% अधिक कैशबैक मिलेगा।
- कार्ड के द्वारा आप कहीं पर भी शॉपिंग कर सकते हैं।
- धनी एप्लीकेशन के माध्यम से आप इस कार्ड को ऑन कर ऑफ कर सकते हैं।
- धनी एप के द्वारा आप धनी सुपर सेवर कार्ड की लिमिट को बड़ा और घटा भी सकते हैं।
- धनी सुपर सेवर कार्ड के द्वारा आपको 2 लाख रुपए तक का ऐक्सिडेंट insurance भी मिलता हैं।
- इस कार्ड पर आपको अधिकतम 1250 रुपए तक कैशबैक मिलता हैं।
- धनी सुपर सेवर कार्ड के माध्यम से आपको डॉक्टर की सेवा भी फ्री में मिलती हैं।
यह भी पढे – Google Pay Loan Kaise Le Sakte Hain – Google Pay Loan Apply Online
Dhani Super Saver Card का इस्तेमाल कहा पर करें।
दोस्तों आपके पास धनी सुपर सेवर कार्ड तो आ गया। लेकिन अब बात करते हैं। की आखिर इसका प्रयोग कहा पर करें। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप इस कार्ड को 30 लाख से अधिक स्टोर्स पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप धनी कार्ड से शॉपिंग, रिचार्ज, पेट्रोल और किराना स्टोर पर इसका प्रयोग कर सकते हैं। ऐसा नहीं की आप इसको ऑनलाइन ही इस्तेमाल कर सकते हैं। बल्कि ऑफलाइन माध्यम से भी प्रयोग कर सकते हैं।
धनी सुपर सेवर कार्ड को कैसे बनवाए? (How to Apply Dhani Super Saver Card)
धनी सुपर सेवर कार्ड को बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से धनी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा।
- डाउनलोड करने के बाद अपनी जीमेल आईडी और मोबाइल नंबर से धनी एप्लीकेशन में रजिस्टर करना होगा ध्यान रखना होगा कि जो आपका नंबर है वह आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपको सबसे ऊपर धनी सुपर सेवर कार्ड का एक बैनर दिखाई पड़ जाएगा।
- आप उस बैनर पर क्लिक करें।
- अब आपसे आपकी पर्सनल Detilse की जानकारी मांगी जाएगी।
- सारी जानकारी को डालकर नेक्स्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको कार्ड की फीस देनी होगी।
- इसके बाद आप अपना कार्ड का ऑर्डर कर सकते हैं।
लगभग 10 दिन या 15 दिनों में आपके घर पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से धनी सुपर सेवर कार्ड प्राप्त हो जायेगा।
यह भी पढे –UMANG APP LOAN: UMANG APP SE LOAN KAISE LE | HOW TO APPLY FOR UMANG LOAN
धनी सुपर सवेर कार्ड का ब्याज? (Interest Rates for Dhani Super Saver Card)
आपको बता दूं धनी सुपर सेवर कार्ड में जो ब्याज दर लगता है वह है 0%। सुपर सवेर कार्ड में कोई ब्याज नहीं लगता है दोस्तों लेकिन यह तीन महीने तक आपको मिल जाता है बिल्कुल ब्याज फ्री और उसके बाद अगर आप लेट फी दो तो उसके लिए आपको पेनेल्टी चार्जेस देना पड़ता है । ठीक है तो अगर आपके कोई भी सवाल धनी सुपर सेवर कार्ड को लेकर था कि , कितना व्याज लेता है तो एकदम जीरो परसेंट पर है ।
लेकिन 3 माह तक केवल आपको मौका मिल जाता है चुकाने का और यह आपको 500000 तक मैक्सिमम क्रेडिट लिमिट देता है । जिसको आप ले सकते हो लेकिन यह लेने के लिए भी आपको ₹125 से लेकर ₹1000 तक की टॉप अप करना पड़ता है ।
Dhani Super Saver Card Activate कैसे करना है?
पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपको धनी कार्ड प्राप्त हो जाता हैं। अब आपको इस कार्ड को एक्टिव करना होता हैं। इसके लिए आप धनी एप्लिकेशन को ओपन करे। और धनी सुपर सेवर कार्ड पर पहुंच जाएं। इसके बाद यहां पर ऑन और ऑफ के दो बटन दिखाई पड़ेंगे। आप ऑन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे। अब आपका धनी सुपर सेवर कार्ड चालू हो जाएगा।
Dhani Super Saver Card को Deactivate कैसे करना है?
इसके लिए आप धनी एप्लिकेशन को ओपन करना है और धनी सुपर सेवर कार्ड पर पहुंच जाना है। इसके बाद यहां पर ऑन और ऑफ के दो बटन दिखाई देगा। कार्ड के खो जाने या आप उसको बन्द करना चहेते हैं। तो आप ऑफ वाले बटन पर क्लिक करें।
Maximum Limit of Dhani Super Saver Card
धनी सुपर सेवर कार्ड की ज्यादा से ज्यादा जो लिमिट ₹500000 तक की । और यह जो लिमिट है यह लेने के लिए आपको ₹125 टॉपअप से शुरू होकर ₹1500 रुपए तक की टॉपअप करवाना होगा । तभी जाकर आप ज्यादा से ज्यादा लिमिट ले सकते हो ।जितना ज्यादा टॉपअप करवाओ गे धनी सुपर सेवर कार्ड को उतना ही आपको लिमिट मिलेगा और आपको आपकी एलिजिबिलिटी हिसाब से मिलेगा धनी सुपर सवेर कार्ड भी।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको धनी सुपर सेवर कार्ड को कैसे बनवाएं तथा इसका क्या फायदा होता है इसके बारे में पूरी जानकारी दी है आशा करता हूं यह लेख आपके लिए भी उपयोगी साबित होगा। इस लेख के माध्यम से आप जल्द से जल्द धनी सुपर सेवर कार्ड भी बनवा सकते हैं।
Best information regarding Dhani Super Saver Card ….maine aur bhi article read kiya hai but Full information the loan info website per mili hai… thanks
Pingback: Money View Loan App: Money View Se Loan Kaise Le - Get Instant Personal Loan Online Up to 5 Lakhs - The Loan Information
Pingback: 10th Pass Marksheet Loan Kaise Le? मार्कशीट लोन कैसे मिलेगा? - The Loan Information
Pingback: LIC Policy par Loan Kaise Le? - Loan against LIC policy, LIC personal loan - The Loan Information
Pingback: Bike Loan in Hindi | SBI Two Wheeler loan | SBI Bike Loan कैसे ले? - The Loan Information